Monday , January 20 2025

Crime News: रायपुर में बिजली विभाग के ठेकेदार से मांगी 10 करोड़ की फिरौती

रायपुर। Crime News: राजधानी के बिजली विभाग के ठेकेदार से नक्सलियों ने पार्टी फंड के लिए 10 करोड़ रुपये की फिरौती (ransom) मांग की है पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। नक्सलियों की इस धमकी भरे पत्र से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ठेकेदार नमिश भोजसिया की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने धारा 384 और 506 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, सरस्वती नगर पुलिस का कहना है कि ठेकेदार को धमकी भरा पत्र आया है, लेकिन पत्र नक्सलियों का है कि किसी और का है इसकी विवेचना की जा रही है।

सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक, मारुति लाइफस्टाइल कोटा सरस्वती नगर निवासी नमिश भोजसिया बिजली विभाग में पिछले कई सालों से ठेकेदारी का काम करते हैं। ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर 16 दिसंबर 2020 की दोपहर करीब 2:30 बजे 204 67 40 602 से मोबाइल धारक ने वाट्सएप पर हाय का मैसेज भेजा। उसके बाद दोपहर करीब 2:45 पर दोबारा एक पत्र पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के नाम से बने लेटर हेड से भेजा गया। इस पत्र में पार्टी के सहयोग के लिए 10 करोड़ की मांग की गई है। इसके साथ ही धमकी भी दी गई है।

उसके बाद दूसरे दिन ठेकेदार को 17 दिसंबर की दोपहर 1:18 पर दोबारा उनके मोबाइल नंबर पर एक वीडियो काल आया। वीडियो काल में जंगल दिखाई दे रहा था, जहां पर बंदूकें दिखाई दे रहीं थीं। ठेकेदार ने डर की वजह से तुरंत फोन काट दिया। उसके बाद 1:13 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सएप काल की गई। इसमें पैसे की मांग करते हुए पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। सरस्वती नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर फोन नंबर की जांच शुरू कर दी है।