Monday , January 20 2025

बिहार: पश्चिम चंपारण में रेल ओवरब्रिज पर टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, मौके पर मौत

बिहार के बेतिया में रोड एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आज यानी सोमवार की सुबह नरकटियागंज के रेल ओवरब्रिज के पास हुआ। जानकारी के अनुसार नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को पीछे से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया। बाइक सवार युवक हरदिया चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर की ठोकर लगने से तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतकों की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है। हादसे की सूचना पर शिकारपुर और रेल थाना के अधिकारी वहां पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक तीनों मृतकों में से एक की पहचान गोनाहा के ब्रजेश पटेल के रूप में हुई है। टैंकर का चालक और खलासी फरार हो गए हैं।