Friday , December 20 2024

नरसिंहपुर के बरमान में संक्रांति का मेला न लगाए जाने के निर्णय के विरोध में प्रदर्शन

नरसिंहपुर। बरमान के रेत घाट में पूर्व वर्षों की तरह संक्रांति मेला लगवाने की मांग करते हुए व्यापारी प्रशासन का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को मेला व्यापारी संघ की अगुवाई में बरमान क्षेत्र के व्यापारियों ने नगर बंद किया। नर्मदा के सीढ़ी घाट से पुलिस चौकी तक रैली निकाली। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा मेला न लगवाए जाने के निर्णय का विरोध करते हुए कलेक्टर साहब होश में आओ के नारे लगाए। मेला के समर्थन में व्यापारियों का बंद असरदार बना है जिसमें सभी छोटी बड़ी दुकानें बंद है। बरमान में यह पहला मौका है जब सभी व्यापारियों ने एक साथ दुकानें बंद की है।

मेला व्यापारी संघ के सदस्य और नगर के तमाम व्यापारी, नागरिक पुलिस चौकी के सामने सड़क पर धरना दे रहे हैं। जिनकी मांग है कि प्रशासन मेला को लेकर स्थिति स्पष्ट करें। मेला में दुकानें लगवाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी पूर्व वर्षों की तरह की जाएं। व्यापारी चेतावनी भी दे रहे हैं कि यदि उनकी मांग पर सुनवाई नही हुई तो 23 दिसंबर से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय रहे कि 7 दिसंबर को हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में प्रशासन ने सर्वसम्मति का हवाला देकर मेला नही लगवाए जाने का निर्णय लिया था।

मेला व्यापारियों ने जब विरोध शुरू किया तो दो दिन पहले जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण दिया कि मेला में स्थानीय व्यापारी दुकानें लगा सकते हैं, प्रशासन सुविधाएं देगा। लेकिन प्रशासन यह स्पष्ट नहीं कर रहा है कि मेला में जगह का आवंटन पूर्व की तरह जनपद से होगा या नहीं, मेला कितने दिन का रहेगा और व्यवस्थाएं क्या रहेंगी। प्रशासन की इसी मनमानी का व्यापारी विरोध कर रहें हैं।