बिहार में बेखौफ अपराधी, मुखिया चुनाव में किस्मत आजमा चुके युवा राजद नेता की गोली मारकर हत्या December 24, 2020 6 Views बिहार में बेखौफ अपराधी। एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रदेश में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं। ताजा मामले में भोजपुर में अपराधियों ने बीते चुनाव में मुखिया चुनाव में किस्मत आजमा चुके युवा राजद नेता की गोली मार हत्या कर दी। शव रोड पर फेंका। वारदात जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रमडिहरा गांव में घटी है। उधर हत्या से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया है।मृतक युवा राजद नेता आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव निवासी हरिद्वार यादव के बेटे रवि यादव थे। जानकारी के अनुसार वह श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए पास के गांव में गये थे। इसी दरम्यान उसकी हत्या कर दी गई। जानकारों ने बताया कि वह पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमा चुका था। हालांकि मामूली अंतर से चुनाव हार गया था। एक वर्ष पूर्व भी उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। 2020-12-24 Prahri News