Wednesday , December 18 2024

बम की अफवाह पर पहुंची पुलिस,अफरातफरी

unnamed
बलिया | शहर के चित्तू पांडेय चौराहे पर बुधवार की शाम को बम की अफवाह की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस की छानबीन में चितू पांडेय की प्रतिमा के पास झोला में कपड़ा मिला। प्रतिमा के पास झोला देख बम की अफवाह होते ही काफी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पाकर ओक्डेनगंज चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस की छानबीन में झोले में कपड़ा मिला।