Friday , December 20 2024

Indore Weather Update: दिन और रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक

Indore Weather Update: रविवार को इंदौर में दिन और रात के तापमान में इजाफा देखने को मिला। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 12.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह आद्रता 58 प्रतिशत दर्ज की गई। रविवार सुबह दृश्यता 3000 मीटर तक दर्ज की गई। दिन में दक्षिणी पूर्वी हवाएं 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली। भोपाल स्थित मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान पर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके असर से फिलहाल जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है।

पिछले काफी दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पूर्व मावठे के बाद अंदाजा लगाय जा रहा था कि दिसंबर में ठंड के तेवर तेज होंगे लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और मौसम शुष्क रहेगा। 29 दिसंबर के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ है और धूप तेज निकलने के कारण भी सामान्य तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है। अभी दिन के समय ठंड से राहत है, वही हवाओं का रुख दक्षिणी और पश्चिमी पूरी होने से भी ठंड का असर कम हुआ है। वर्तमान में रात के समय और अल सुबह हल्की ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के शुरुआती सप्ताह में ठंड का तेज असर देखने को मिल सकता है।