Monday , January 20 2025

Crime News: रायपुर के कपड़ा कारोबारी को नक्सलियों के नाम पर धमकाने वाला कारोबारी गिरफ्तार

रायपुर। Crime News: राजधानी के देवेंद्रनगर थाने में पुलिस ने बस्तर के नारायणपुर के एक कपड़ा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसका संबंध सीधे नक्सलियों से है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उसे जमानत मुचलके पर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, राजधानी के कपड़ा व्यापारी विजय अग्रवाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पंडरी कपड़ा मार्केट में उनकी दुकान है। नारायणपुर के नौकार एम्पोरियम के संचालक संतोष जैन पर उन्होंने नक्सलियों से संबध होने का आरोप लगाया था।

दरअसल, दो मार्च को संतोष जैन ने विजय अग्रवाल को ब्लैंक चेक देकर होलसेल में दो लाख 42 हजार 166 रुपए का घाघरा चुन्नी उधारी में खरीदी की थी। माल नहीं बिकने पर संतोष जैन ने 14 घाघरा चुन्नी वापस कर दी, लेकिन वह विजय की दुकान की नहीं थी। इस बारे में जब उन्होंने संतोष जैन से बात की तो उसने बात करने से ही आनाकानी करने लगा। आरोप है कि बकाया रकम मांगने पर संतोष जैन ने 23 नवंबर को विजय अग्रवाल को फोन कर नक्सली संबंध को बताते हुए धमकी दी।

देवेंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी राजेश देवदास ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित कारोबारी ने इस मामले में थाने में संतोष जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद धारा 507 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। धारा जमानतीय थी, इसलिए उसे मुचलके पर छोड़ा गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या संतोष जैन के वास्तव में नक्सलियों के साथ संबंध हैं।