Saturday , January 18 2025

बलिया : बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत

 

accident_1457266161accident_1457266161

 

रेवती । रेवती-बैरिया मार्ग पर बुधवार की दोपहर चौबेछपरा ढाला पर तेज रफ़्तार बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में रामसेवक यादव (30) निवासी मधुबनी की मौत हो गई। वहीं इनके साथी बृजेश उर्फ राजू ¨(36), रवींद्र चौहान (22) निवासी मधुबनी व दूसरी बाइक पर सवार मनीष (35) निवासी गोन्हियाछपरा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ये तीनों रेवती बाजार में किसी काम से आए हुए थे। यहां से बाइक सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच चौबे छपरा ढाला के पास सामने से बाइक से आ रहे मनीष से टक्कर हो गई। इसमें रामसेवक समेत साथ गाड़ी पर सवार दोनों साथी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर सूचना दिया। खबर पाते ही थाना से एसआई अवधेश यादव व विजय कुमार मौर्य ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद घायल रामसेवक यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मनीष  व ब्रजेश उर्फ राजू को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया।