Monday , January 20 2025

Crime News: जमीन की कीमत के चेक को दूसरों के खाते में लगाकर निकाले 25 लाख, दोबारा मांगे रुपये

शिकायतकर्ता से बोल रहे थे आरोपित, जमीन की कीमत उन्हें मिली ही नहीं। आरोपितों ने अपने परिचितों के खातों में लगाई थीं चेक।

भिलाई। जमीन बेचकर पूरे रुपये लेने के बाद भी रुपये न मिलने की बात कहकर दो आरोपितों ने एक व्यक्ति से धोखाधड़ी की है। आरोपितों ने नकद, चेक और आरटीजीएस के माध्यम कुल 54 लाख 40 हजार ले लिए थे। शिकायतकर्ता ने पांच-पांच लाख के पांच चेक आरोपितों को दिए थे। आरोपितों ने उन चेक को अपने खाते में न जमाकर अपने परिचितों के खाते में जमा कर रुपये निकाले थे और शिकायतकर्ता से कह रहे थे कि 25 लाख रुपये उन्हें नहीं मिले हैं।

शिकायतकर्ता ने एसपी आफिस में इसकी शिकायत की, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शिवाजी नगर शिकायतकर्ता नागेंद्र मिश्रा ने आपापुरा दुर्ग निवासी आरोपित सुनील जैन लोढ़ा और सुरेंद्र जैन लोढ़ा से उनकी शांति नगर कोहका स्थित जमीन खरीदने के संबंध में सौदा किया था।

शिकायतकर्ता ने 84 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन खरीदी थी। अक्टूबर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच शिकायतकर्ता ने आरोपितों को 54 लाख 40 हजार रुपये दिए थे। जमीन की रजिस्ट्री के समय शिकायतकर्ता ने पांच-पांच लाख रुपये के पांच चेक आरोपितों को दिए। आरोपितों ने उन चेक को अपने खातों के बजाए सौदे के साक्षी नंद किशोर साहू, बिंदर सिह, रवि कुमार, कामता प्रसाद और नीता साहू के खातों में जमाकर रुपये निकाल लिए।