Monday , January 20 2025

Sushant Singh Rajput के पिता को आया हार्ट अटैक, 3 घंटे चला ऑपरेशन

इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी वायरल हो रही है। इसमें अस्पताल में भर्ती केके सिह अपनी दो बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

दिवंगत बालीवुड अभिनेता सुशांत सिह राजपूत के पिता केके सिह को हार्ट अटैक हो गया। उन्हें यहां एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित चौधरी ने उनके हृदय का आपरेशन किया। आपरेशन करीब तीन घंटे चला। इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी वायरल हो रही है। इसमें अस्पताल में भर्ती केके सिह अपनी दो बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। सुशांत की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद से केके सिह अपनी बेटी श्वेता एवं दामाद फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिह के साथ रह रहे हैं। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने आपसी परामर्श के बाद सोमवार सुबह आपरेशन करने का फैसला किया था। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है। इस संबंध में उनके स्वजन बात करने के तैयार नहीं हैं।