Monday , January 20 2025

बिहार के औरंगाबाद में बड़ी वारदातः गाड़ी से कुचलकर जदयू नेता की हत्‍या, जीटी रोड पर बवाल

 औरंगाबाद। मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पुल के पास मुंशी बिगहा गांव निवासी जदयू नेता बैजनाथ प्रसाद चंद्रवंशी की हत्‍या गुरुवार सुबह कर दी गई। स्‍वजनों ने कुचलकर हत्‍या करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ मिलकर जीटी रोड को जाम कर दिया। वे हत्‍यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फस्सिल पुलिस को भीड़ ने खदेड़ दिया। वरीय अध्‍ािकारी मामले को शांत कराने के प्रयास में जुटी है।

बताया जाता है कि हादसे की सूचना के बाद थानाध्‍यक्ष हीरानंदन झा सदल-बल पहुंचे। उन्‍होंने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। उसके बाद एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।