Friday , December 20 2024

आगरा: इस बार अलग अंदाज में होगा नए साल का जश्न, सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अलर्ट

कोरोना संक्रमण के कारण नए साल के जश्न कुछ अलग अंदाज में होगा। ताजनगरी में पहले होटलों के हॉल में डीजे और डांस होता था, इस बार ज्यादातर होटलों और रेस्तरां ने छत पर खुले आसमान के नीचे कार्यक्रम रखे हैं। उधर, नववर्ष के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा का प्लान बना लिया है। नियम तोड़ने और हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। 

नए साल के जश्न के लिए होटलों और रेस्तरां को सजाया गया है। पंचतारा होटलों में मुंबई से कलाकार बुलाए गए हैं। हालांकि पिछले साल की तरह इस बार नामचीन कलाकार नहीं है। इस बार डांस ही नहीं, डिनर भी पहले से अलग होगा। सबसे खास चीज होगी कश्मीर से कन्याकुमारी तक के व्यंजन। 

डिनर टेबल के बीच छह मीटर की दूरी रहेगी। मास्क के बिना डांस की इजाजत नहीं होगी। इसके लिए होटलों के गेट पर ही लोगों को आगाह किया जाएगा। होटलों के गेट पर ही बोर्ड लगा दिए गए हैं कि मास्क के बिना प्रवेश नहीं। थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी।