Monday , January 20 2025

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को राहत, अब तीन किस्तों में भी जमा कर सकते हैं बकाया बिल

बिहार के बिजली बकायेदारों के लिए राहत की खबर है। वैसे बिजली उपभोक्ता जो कोरोना काल से लेकर अब तक अपना बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके हैं और बिल की राशि अधिक हो गई है, उन उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी अभी किस्त में बिल भुगतान की सुविधा बहाल की है। इसमें तीन किस्तों की सुविधा दी गई है।

पहली किस्त में बिल की राशि का 35 फीसदी और बाकी 65 फीसदी राशि दूसरे, तीसरे किस्तों में जमा करनी होगी। उपभोक्ताओं को यह किस्त वाली सुविधा का लाभ 31 जनवरी तक ही मिलेगा। उसके बाद यह सुविधा समाप्त हो जाएगी। बिजली कंपनी ने यह भी नियम जारी किया है कि वैसे उपभोक्ता जो समय रहते किस्त में अपना बिल जमा नहीं करते हैं, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन कटने के बाद यदि उपभोक्ता किस्त की सुविधा लेंगे तो उनको पहली किस्त 50 फीसदी लगेगी। उपभोक्ताओं को किस्त का लाभ एक लाख तक विद्युत कार्यपालक अभियंता, एक से पांच लाख तक विद्युत अधीक्षण अभियंता और पांच लाख से उपर की किस्त जीएम स्तर से की जाएगी। 

दो महीने बकाया वालों की भी बिजली कटेगी
जिन उपभोक्ताओं का दो महीने का बिजली बिल बकाया है, उनका भी कनेक्शन कटेगा। ऐसे बकायेदारों को यदि इससे बचना हो तो 31 जनवरी तक अपना बिल का भुगतान कर देना होगा। पेसू एक फरवरी से दो महीने वाले बकायेदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन अभियान शुरू करेगा। पेसू में करीबन एक लाख दो महीने वाले बकायेदार हैं। दरअसल कोरोना काल के बीच बिजली कंपनी को बिजली उपभोग में राजस्व नहीं आ सका, जिसको लेकर उपभोक्ताओं को सुविधा देने के साथ लाइन काटो अभियान चलाया जा रहा है।

युद्ध स्तर पर डिस्कनेक्शन 
बिजली बकायेदारों के खिलाफ युद्ध स्तर पर डिस्कनेक्शन अभियान चल रहा है। पेसू के सभी डिविजन में हर रोज 50 से सौ बकायेदारों की बिजली कट की जा रही है। उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए रविवार को भी बिजली बिल जमा काउंटर खोले जा रहे हैं, ताकि छुट्टी के दिन लोग आराम से अपना बिल जमा कर सकें। पाटलिपुत्रा विद्युत आपूर्ति डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष कांत ने बताया कि रविवार को 47 डिस्कनेक्शन हुए। 16 लाख रुपये का राजस्व आया। 51 हजार उपभोक्ताओं में अब कुछ ही बकायेदार सालभर वाले बच गए हैं।