Tuesday , February 25 2025

Corona Vaccination: जिस कंपनी का पहला टीका लगेगा, उसी का दूसरा डोज 28 दिनों के अंदर दिया जाएगा

कोरोना टीकाकरण के दौरान जिस कंपनी का पहला टीका लगेगा, उसी कंपनी का दूसरा टीका भी 28 दिनों के अंदर दिया जाएगा। कोविशील्ड टीका लगाने वाले को दूसरी बार कोविशील्ड का ही दूसरा टीका लगेगा, जबकि कोवैक्सीन लेने वाले को दूसरा डोज भी इसी का दिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार कोविशील्ड के प्रत्येक वॉयल में 10 डोज है। यानी इससे 10 लोगों को टीका दिया जाएगा, जबकि कोवैक्सीन वॉयल में 20 डोज है यानी 20 लोगों को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर सभी प्रकार की सावधानी बरतने की हिदायत जिला स्तरीय अधिकारियों को दी है। 

bटीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व  राज्य स्वास्थ्य समिति प्रतिदिन सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहा है। गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, प्रशासी पदाधिकारी खालिद अरशद एवं राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एनके सिन्हा मौजूद थे। 

टीकाकरण के प्रति समझ बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका 
समिति के अनुसार ग्रामीण स्तर पर टीकाकरण के प्रति समझ बन सके, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों व समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। समुदाय, स्वयं सहायता समूहों, महिला आरोग्य समिति तथा शहरी क्षेत्रों में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उत्प्रेरक हो सकते हैं। 

कोरोना टीकाकरण के लिए जाएगा एसएमएस
कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को टीकाकरण की शुरुआत होगी। इसके लिए शहर के छह केंद्रों समेत कुल 16 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन सिर्फ 50 वर्ष से कम आयु के स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा, लेकिन किस स्वास्थ्यकर्मी अथवा कोरोना वारियर को कब टीका मिलेगा इसकी कोई जानकारी टीका लेनेवाले को अबतक नहीं मिली है। पीएमसीएच, एम्स, पारस, आदि अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका नाम सूची में भेजा जरूर गया है। लेकिन पहले दिन के टीकाकरण में उनका नाम शामिल है कि नहीं अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि आईटी सेल एसएमएस भेजने और टीका लेनेवाले की सूची तैयार कर रहा है। सूची में शामिल कोरोना वारियर्स को शुक्रवार को एसएमएस के जरिए सूचना भेजी जाएगी।