राजधानी पटना के आईजीआईएमएस के स्वास्थ्यकर्मी को राज्यभर में पहला टीका लगेगा। पहला टीका शनिवार को ठीक 10:45 बजे लगेगा। यह टीका किसे लगेगा इसके नाम का खुलासा अबतक नहीं हो पाया है। लेकिन सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में यह टीका अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल अथवा किसी सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स को भी लग सकता है।
सीएम नीतीश आईजीआईएमएस से ठीक 10 बजकर 45 मिनट पर पूरे राज्यभर के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले टीका लेनेवाले नाम की घोषणा अबतक नहीं हुई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मंडल ने बताया कि टीका लेनेवाले की सूची में उनका भी नाम है। लेकिन उन्हें टीका कब और कैसे मिलेगा इसकी कोई सूचना अथवा एसएमएस उन्हें अबतक नहीं मिल पायी है।
संस्थान के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास की उम्र 50 साल से अधिक है। पहले दिन 50 साल से कम आयु के ही कोरोना वारियर्स को टीका लगेगा। ऐसे में डॉ. मनीष मंडल को पहला टीका लगने की संभावना ज्यादा है। डॉ. मंडल ने बताया कि उनकी उम्र 50 साल से कम है। कई लोग उनसे टीका लेने संबंधी चर्चा भी कर चुके हैं।