Tuesday , February 25 2025

रेलवे यात्रियों को सुविधा, अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी भागलपुर आनंदविहार स्पेशल ट्रेन

भागलपुर से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन अब बड़हिया स्टेशन पर भी रुकेगी। 19 जनवरी से इस ट्रेन का अप व डाउन दोनों दिशाओं में ठहराव इस स्टेशन पर होगा। भागलपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन दोपहर के सवा दो बजे बड़हिया स्टेशन पर पहुंचेगी, जबकि यहां से दो बजकर 17 मिनट में खुलेगी।

वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से आते समय यह ट्रेन सुबह चार बजकर 11 मिनट में बड़िहया स्टेशन पहुंचेगी। बड़हिया के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। जोनल स्तर पर रेलवे ने 15 जनवरी को पत्र जारी कर दिया है। अब रेल यात्री बड़हिया से भी भागलपुर-आनंदविहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन में आरक्षण करा सकते हैं। आरक्षण में भी अब बड़हिया के लोगों को विकल्प मिलने लगा है।