Monday , January 20 2025

Chhattisgarh Crime News: तेंदुए की खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते दो तस्करों को दबोचा

Crime News: छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले की देवभोग पुलिस ने रविवार को तेंदुआ के खाल की तस्करी करने वाले दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों तस्कर पड़ोसी राज्य ओडिशा के कालाहंडी जिला क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तस्कर के पास से पुलिस ने तेंदुआ की दो खाल भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित दूसरे तस्करों से खाल खरीदकर गरियाबंद जिला में बेचने की फिराक में थे, परंतु इसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोमवार को पत्रकार्ता में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि अवैध तस्करी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने ग्राम धूपकोट में बांध के पास तेंदुआ की खाल बेचने ग्राहक तलाश रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास दो खाल बरामद भी की है, जिसमें एक शावक तेंदुआ व एक युवा तेंदुआ की खाल है। खाल की अनुमातिक कीमत लगभग दस से 12 लाख होगी।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपितों के विरूध्द वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत मामला पंजीबध्द कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपित रमेश नायक पिता जगन्नााथ नायक और केशब मांझी पिता मधुमांझी ओडिशा राज्य के कालाहण्डी जिला क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने दूसरे तस्कर से खाल खरीदी थी, उसकी भी पुलिस खोजबीन कर रही है। शीघ्र अन्य आरोपित भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।

अवैध तस्करी के मामलों में पुलिस सक्रिय

ज्ञात हो कि जिले में नए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के आने के बाद से पुलिस प्रशासन तेजी से अवैध तस्करी के मामलो में अंकुश लगाने की दिशा में काम कर रही है और इसमें पुलिस को सफलता भी हासिल हो रही है। पहली बार पुलिस ने एक साथ दो तेंदुआ की खाल तस्करों से बरामद की है। वहीं इसके पहले भी पुलिस ने तीन तस्करों को अलग अलग घटना में तेंदुओं की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा खालछपरी की तस्करी करते हुए भी तस्कर पकड़े जा चुके हैं।