बिहार में कोरोना संक्रमण की दर घटकर मात्र 0.2 फीसदी रह गयी है। यानी आधा फीसदी से भी कम है। बुधवार को राज्य में 87,692 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 209 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें सर्वाधिक पटना में 105 नये कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण की दर 0.2 फीसदी ही थी। पिछले एक सप्ताह से राज्य में 0.1 फीसदी से 0.4 फीसदी तक ही संक्रमण की दर रही है।
12 जिलों में नहीं मिले नये संक्रमित
बिहार के 12 जिलों में कोरोना के एक भी नये संक्रमित की पहचान नहीं की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया, भोजपुर, बक्सर, शिवहर, गोपालगंज, नवादा, मधेपुरा, मधुबनी, मधेपुरा, जमुई, शेखपुरा व किशनगंज में सैंपल जांच के बाद एक भी संक्रमित नहीं मिले। वहीं, मुजफ्फरपुर, पटना एवं वैशाली को छोड़कर शेष सभी 23 जिलों में संक्रमितों की संख्या दस से भी कम पायी गयी। पिछले एक सप्ताह में कमोबेश सभी जिलों में एक या उससे अधिक नये संक्रमित मिल रहे हैं।
कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.26 फीसदी
राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.26 फीसदी हो चुकी है। राज्य में अबतक 2 लाख 54 हजार 765 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में मात्र 3051 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। राज्य में अबतक 1464 संक्रमितों की मौत हुई है।
अबतक दो करोड़ से अधिक सैंपल की हो चुकी जांच
राज्य में बुधवार तक दो करोड़ एक लाख 51 हजार 380 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अकेले बुधवार को राज्य में 87,692 कोरोना सैंपल की जांच की गयी। राज्य के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक नि:शुल्क कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही, सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के कोरोना वार्ड में संक्रमित मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है।
तिथि सैंपल जांच- संक्रमित मिले- संक्रमण दर (प्रतिशत में)- जिले प्रभावित
20 जनवरी 87,692 209 0.23 26
19 जनवरी 88,650 189 0.21 30
18 जनवरी 73,259 144 0.19 27
17 जनवरी 83,629 211 0.25 27
16 जनवरी 86,822 239 0.27 34
15 जनवरी 84,703 346 0.40 31
14 जनवरी 94,625 314 0.33 37
13 जनवरी 95,129 294 0.30 37