Friday , December 20 2024

सरथुआ की तालाब की सीमांकन करने राजस्व टीम पहुची

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में अवैध कब्जा हटाने के लिए जारी अभियान के तहत मोहन लालगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सरथुआ की 19 बीघे की तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एसडीएम विकास सिंह के निर्देश पर गठित टीम सरथुआ में पहुचकर कर पैमाइस का कार्य शुरू किया है।