Friday , December 20 2024

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, जानें किन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डाटा सेंटर नीति के मसौदे को हरी झंडी दिलाई जाएगी।

इसके अलावा अगले महीने होने वाले विधानमंडल सत्र बुलाए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। इसी सत्र में लाए जाने वाले विधेयक के मसौदे भी पास कराए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक सोमवार शाम को होगी। मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह यूपी दिवस आयोजन के सिलसिले में नोएडा जाएंगे। शाम चार बजे वह लखनऊ लौट आएंगे।

नोएडा को आज 706 करोड़ की सौगात देंगे सीएम योगी
यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा आएंगे। सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दोपहर में दो घंटे तक रहेंगे। इस मौके पर नोएडा की 706 करोड़ 35 लाख रुपये की 66 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इन मुख्य परियोजनाओं का लोकार्पण

1. सेक्टर-16ए फिल्म सिटी भूमिगत कार पार्किंग
2. सेक्टर-3 भूमिगत कार पार्किंग
3. सेक्टर-91 में बायोडाइवर्सिटी पार्क
4. सेक्टर-150 में शहीद भगत सिंह पार्क

इन मुख्य परियोजनाओं का शिलान्यास

1. नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे की रिसफेर्सिंग
2. सेक्टर-78 में वेदवन पार्क
3. सेक्टर-73, 112, 116 व 117 में सामुदायिक केंद्र
4. सेक्टर-91 में वेटलैंड व पार्क
5. सेक्टर-14 में गौवंश आश्रय स्थल