Friday , December 20 2024

Ujjain Car Accident: उज्जैन में कार दुर्घटना में गंभीर नदी से निकला तीसरा शव

Ujjain Car Accident: बड़नगर रोड पर रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी थी कार, कल दो लोगों के शव निकाले गए थे।

Ujjain Car Accident। बड़नगर रोड पर शनिवार-रविवार की रात गंभीर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ एक कार नीचे गिर गई थी। दुर्घटना में एक महिला और उसके देवर की मौत हो गई थी। दोनों के शव रविवार को निकाल लिए गए थे। सोमवार को महिला के पति का शव भी नदी से निकाल लिया गया। तलाशी के लिए इंदौर के गोताखोरों को बुलाया गया था।

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना बड़नगर रोड पर ग्राम खड़ौतिया के समीप घटी थी। रविवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिली थी। इस रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था। 4 घंटे चले रेस्क्यू के बाद क्रेन की मदद से कार नदी से निकाली जा सकी। कार में अनुराग तिवारी 28 वर्ष व उसकी भाभी प्रियंका तिवारी 25 वर्ष निवासी सिवान, बिहार के शव मिले। प्रियंका के पति अविनाश की तलाश में गोताखोरों की टीमें लगाई थीं, मगर रविवार शाम को अंधेरा होने पर तलाशी का काम रोक दिया गया था।

सुबह फिर तलाशी

सोमवार सुबह अविनाश की तलाश के लिए इंदौर के गोताखोर नदी में उतरे। दो घंटे के बाद अविनाश का शव निकाला जा सका। एसपी शुक्ला ने बताया कि अविनाश, अनुराग, प्रियंका के साथ अपने बड़े भाई अभय तिवारी से मिलने बड़ौदरा (गुजरात) जा रहे थे। प्रियंका और अविनाश की शादी नवंबर में हुई थी। अविनाश पहले बेंगलुरु में नौकरी करता था। इसके बाद उसका तबादला गुजरात के वापी शहर में हो गया था। बड़े भाई अभय तिवारी से मिलने के बाद वह वापी में ज्वाइन करने वाला था।