Monday , January 20 2025

Raipur News : कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति को भी वैक्सीन लगवाना है जरूरी

रायपुर। Raipur News : अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बाद सही हो चुका है तो भी उसे वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक है, क्योंकि वैक्सीन उसके शरीर में एक मजबूत प्रतिक्रिया तंत्र को विकसित करने में मदद करेगा। वहीं, संक्रमित व्यक्तियों को लक्षण खत्म होने के 14 दिन बाद तक वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए, क्योंकि वह वैक्सीनेशन स्थल पर दूसरों में वायरस फैला सकता है।

यह बात सीएमएचओ डज्ञक्‍टर मीरा बघेल ने कही है। इधर जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्‍टर अनिल परसाई ने कहा कि जिन लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें दूसरी डोज 28वें दिन लगेगी। सभी वैक्सीनेशन केंद्रों में आब्जर्वेशन रूम बनाए गए हैं। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को रहना है। प्रतिरक्षित व्यक्ति को बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या है तो निकटतम डाक्‍टर या स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और मितानिन को इसकी सूचना दें।

एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध है। वैक्सीनेशन के बाद प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन याद रखना जरूरी है। जैसे कि मस्क पहनना, हाथ की सफाई और शारीरिक दूरी को बनाए रखना जो कम से कम 6 फीट या दो गज की हो। कोविड–19 टीकाकरण के लिए जाते समय एक पहचान पत्र ले आना न भूलें।

जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट,जॉब कार्ड,पेंशन दस्तावेज,स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्ड (मनरेगा), सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक प्रमाण पत्र बैंक, पोस्ट आफिस द्वारा जारी पासबुक केंद्र, राज्य सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड का होना जरूरी है। जिससे आपकी पहचान सुनिश्चित हो सके।

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी साझा की जाती है। फोटो आईडी पंजीकरण स्तर पर पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके इस व्यक्ति को वैक्सीनेशन लगाया गया है।