Friday , December 20 2024

Bilaspur News: यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा, हबीबगंज से सांतरागाछी के बीच तीन फरवरी से दौड़ेगी

बिलासपुर। Bilaspur News: यात्रियों को एक और स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। हबीबगंज से सांतरागाछी के बीच चलने वाली यह ट्रेन तीन फरवरी से पटरी पर आएगी। बर्थ को लेकर मारामारी न रहे इसलिए रेलवे ने इसे 20 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें सर्वाधिक 14 कोच स्लीपर (शयनयान) की है। ट्रेन में एसी कोच नहीं है।

यह ट्रेन पहले भी चलती थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसका परिचालन बंद होने से यात्रियों पर असर भी पड़ रहा था, लेकिन अब उनकी परेशानी खत्म हो जाएगी। 02157/02158 नंबर से चलने वाली यह ट्रेन हबीबगंज से प्रत्येक बुधवार को तीन फरवरी से शुरू होगी।

इसी तरह सांतरागाछी से प्रत्येक गुरुवार को चार फरवरी से पटरी पर आएगी। 14 स्लीपर कोच के साथ- साथ इसमें चार सामान्य कोच की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। रेलवे ने इसका परिचालन समय भी घोषित किया है। जिसके तहत ट्रेन हबीबगंज से 14.40 बजे छूटकर 15.27 बजे विदिशा, 16.35 बजे बीना, 18.00 बजे सागर, 19.08 बजे दमोह, 21.15 बजे कटनी मुरवारा, 23.53 बजे शडहोल पहुंचेगी।

यहां दो मिनट स्टापेज के 23.55 बजे छूटेगी और सुबह चार बजे बिलासपुर, 06.14 बजे रायगढ़, .7.15 बजे झारसुगुड़ा रोड, 08.57 बजे राउरकेला, 10.30 बजे राउरकेला, 10.30 बजे चक्रधरपुर, 11.35 बजे टाटानगर, 13.40 बजे खड़गपुर और 15.35 बजे सांतरागाछी पहंुचेगी। यहां से 20.30 बजे रवाना होगी और खड़गपुर, टाटानगर स्टेशन में रूकते हुए 07.05 बजे बिलासपुर पहंुचेगी।

15 मिनट ठहराव के बाद 07.20 बजे छूटकर 20.10 बजे हबीबगंज पहंुचेगी। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। माना जा रहा है जिस तरह एक- एक कर ट्रेनों को चलाई जा रही है मार्च तक सभी ट्रेनों की परिचालन स्थिति सामान्य हो जाएगी।