Monday , January 20 2025

बिहार में शराबबंदी के बीच खगड़िया में ट्रक पर लदे ढाई सौ कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाते शराब तस्कर की करतूत एक बार फिर उजागर हुई है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम ने खगड़िया में ट्रक पर लदे ढाई सौ कार्टन शराब बरामद किया है। इसके साथ ही दो तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महेशखूंट थाना क्षेत्र के रोहरी चौक के पास तलाशी के दौरान शराब की यह खेप पकड़ा।

पटना में शराब लदी गाड़ी और पकड़े गये दो लोगों को छोड़ने को लेकर बातचीत का ऑडियो वायरल
राजधानी पटना के कदमकुआं थाने से शराब लदी गाड़ी और पकड़े गये दो लोगों को छोड़ने को लेकर एक युवक और माफिया के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। यह पता नहीं चल सका है कि ऑडियो किस युवक का है। इस बाबत रेंज आईजी संजय सिंह के पास जांच पहुंची है। जिसकी जांच के आदेश टाउन डीएसपी को दिये गये हैं। ऑडियो राजधानी पटना के कदमकुआं थाने में कुछ दिनों पहले पकड़ी गयी सफारी गाड़ी में शराब बरामद होने से संबंधित है। शराब के साथ दो लोग भी गिरफ्तार हुए थे। युवक इसी मामले को मैनेज करने के एवज में पांच लाख रुपये फिर डेढ़ लाख रुपये देने की बात शराब माफिया से कर रहा है। शराब माफिया युवक से कुछ कम रुपये लेने को कह रहा है। अब जांच के बाद ही यह पता चल पायेगा कि ऑडियो में बातचीत कर रहे युवक का क्या नाम है। दूसरी ओर इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। रेंज आईजी ने बताया कि जांच में जो बातें सामने आएंगी उस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। ऑडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।