Monday , January 20 2025

Good News, इंटरसिटी समेत बिहार की इन 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

बिहार की राजधानी पटना समेत पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। रेलवे की ओर से राज्य के भीतर और बाहर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है। 

पटना से सहरसा के लिए रोजाना खुलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा पटना से भभुआ, राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर, राजेंद्र नगर टर्मिनल से सहरसा, दानापुर से साहिबगंज, जयनगर से मनिहारी और राजेंद्र नगर से बांका के बीच चलाई जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। यह सभी ट्रेनें इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की तर्ज पर चलेंगी। इन सभी ट्रेनों में स्पेशल किराया पूर्व की अधिसूचना के अनुसार ही लगेगा। इन ट्रेनों में यात्रियों को यात्रा करने के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। इन छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

वहीं, पूर्व मध्य रेल ने पटना से बिलासपुर के बीच चलने वाली पटना विलासपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। इस ट्रेन का समय ठहराव और भाड़ा पूर्ववत रहेगा। ट्रेन पूरी तरीके से आरक्षित होकर चलाई जाएगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक की ओर से बताया गया है कि पटना से बिलासपुर सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 मार्च तक चलाई जाएगी, जबकि बिलासपुर से पटना के बीच यह ट्रेन 26 मार्च तक की तिथि तक के लिए विस्तारित की गई है। 

15 फरवरी तक चलेगी कटिहार इंटरसिटी
पूर्व मध्य रेल की ओर से कटिहार से पटना और पटना से कटिहार प्रतिदिन चलाई जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। यह ट्रेन 15 फरवरी तक विस्तारित कर दी गई है। ट्रेन अपने पहले के ठहराव स्थल, समय के अनुसार चलाई जाएगी। ट्रेन पूरी तरीके से आरक्षित होगी और इसमें कोविड-19 का पालन करना अनिवार्य होगा।