Monday , January 20 2025

बिहार में DRI को मिली बड़ी कामयाबी, सब्जी लदे ट्रक से पकड़ा गया 2.5 करोड़ का गांजा

डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। बिहटा-आरा मार्ग पर सकडी के पास सब्जी लदे ट्रक से करीब 15 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 2.42 करोड़ रुपए आंकी गई है। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई पटना की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर रविवार की रात सकडी में एक ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में सब्जी के बीच छुपाकर रखा 152 पैकेट गांजा मिला। बरामद गांजा का वजन 1485 किलोग्राम है। 

डीआरआई के मुताबिक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार ट्रक के चालक अभिषेक और सहयोगी अनिल ने बताया कि गांजा की खेप ओडिशा के कोरापुट स्थित सुनकी से ला रहे थे। यह इलाका आंध्र प्रदेश की सीमा से लगा है। इसे छपरा ले जाना था। दोनों को गिरफ्तार कर पटना लाया गया। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। गांजा की तस्करी करनेवाले इस गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचने के लिए डीआरआई कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।