Monday , January 20 2025

बिहार में शराबबंदी के बावजूद पटना में 2 करोड़ रुपये की शराब बरामदगी मामले में दो पुलिसकर्मी नपे

बिहार के पटना में दो करोड़ रुपये की शराब की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद बाइपास थाना प्रभारी मुकेश कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पासवान के साथ स्थानीय थाना के चौकीदार लल्लू पासवान को भी निलंबित किया है। वहीं, पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण से जवाब-तलब किया गया है। 

अंग्रेजी शराब की अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद
पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के एक गोदाम में उत्पाद विभाग द्वारा रविवार को छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में अंग्रेजी शराब की अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई। जिस गोदाम में शराब की खेप रखी थी वहां से थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है। उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर करोड़ों रुपए की खेप बरामद कर ली पर स्थानीय थाना को वहां शराब रखने की भनक तक नहीं लगी। पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया है। शराबबंदी को लागू करने और खुफिया जानकारी पता करने में नाकाम रहने के लिए थानेदार मुकेश पासवान और स्थानीय थाना के चौकीदार लल्लू पासवान को निलंबित कर दिया गया।

एसडीपीओ से जवाब-तलब 
थानेदार और चौकीदार पर कार्रवाई के अलावा इस मामले में पटना सिटी के एसडीपीओ अमित शरण से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है।