Monday , January 20 2025

बिहार विधानमंडल का सत्र 19 से होगा शुरू, सदन में सीएम नीतीश के विभागों का जवाब देंगे बिजेन्द्र यादव व विजय चौधरी

आगामी 19 फरवरी से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विभागों का जवाब देने का जिम्मा सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों को दिया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने सवालों का जवाब देने का जिम्मा बिजेन्द्र प्रसाद यादव और विजय कुमार चौधरी को दिया है। 

सीएम सचिवालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री ने दोनों मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करते हुए सदन में जवाब देने को अधिकृत किया है। इसके तहत ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग का जवाब सदन में देंगे। 

वहीं, ग्रामीण कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग का जवाब देने को अधिकृत किया गया है। सीएम सचिवालय ने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों को सदन में जवाब देने के लिए अधिकृत पत्र भेज दिया है।