Friday , December 20 2024

Raipur News: निगम आयुक्त के नए फरमान से जोन कमिश्नरों को छूट रहा पसीना

रायपुर। Raipur News: रायपुर नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोन में संपत्तिकर की वसूली की जा रही है। निगम अमला संपत्तिकर के साथ ही अन्यकरों की वसूली भी कर रहा है। निगम को संपत्तिकर के लिए 131 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। संपत्तिकर वसूली में पिछड़ न जाए, इसके लिए निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने प्रत्येक जोन कमिश्नर को निगम के प्रत्येक वार्ड से 50 रसीद काटने का नया लक्ष्य दिया है। इससे जोन कमिश्नरों के माथे का पसानी छूटने लगा है। जोन कमिश्नरों का कहना है कि एक तो महापौर के शिविर का कार्यक्रम और ऊपर से नया लक्ष्य काफी चुनौती भरा है।

ज्ञात हो कि निगम अमला प्रत्येक वार्ड में जाकर घर के दरवाजे पर संपत्तिकर मांग का नोटिस चस्पा कर रहा है। महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में निगम राजस्व विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निगम के करदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क कर उन्हें तत्काल निगम करों की अदायगी करने समझाइश भी दी जा रही है। साथ ही जनसुविधा के लिए निगम राजस्व विभाग के पांपलेट बांटे जा रहे हैं, ताकि किसी भी करदाता नागरिक को रायपुर नगर निगम के करो की अदायगी करने के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इतना राजस्व वसूला गया

नगर निगम जोन एक की राजस्व विभाग की टीम ने 139 करदाताओं से छह लाख 95 हजार 415 रुपये राजस्व वसूला। जोन दो की टीम ने 82 करदाताओं से पांच लाख 85 हजार 414 रुपये, जोन तीन की टीम ने 93 करदाताओं से चार लाख 87 हजार 554 रुपये, जोन पांच की टीम ने 74 करदाताओं से छह लाख 41 हजार 414 रुपये, जोन पांच की टीम ने 139 करदाताओं से छह लाख 94 हजार 225 रुपये, जोन छह की टीम ने 111 करदाताओं से पांच लाख 27 हजार 29 रुपये, जोन सात की राजस्व विभाग की टीम ने 56 करदाताओं से तीन लाख 77 हजार 774 रुपये, जोन आठ की राजस्व विभाग की टीम ने 132 करदाताओं से आठ लाख 40 हजार 477 रुपये, जोन नौ की राजस्व की टीम ने 97 करदाताओं ने 10 लाख 84 हजार 608 रुपये और जोन 10 की राजस्व विभाग की टीम ने 184 करदाताओं से नौ लाख 41 हजार 240 रुपये का राजस्व वसूल किया है।