गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप एनएच 531 पर स्कूटी सवार दसवीं क्लास के छात्र को सोमवार की सुबह बदमाशों ने अगवा कर लिया। अपहृत छात्र मीरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के हेमियोपैथिक डॉक्टर बचनेश्वर प्रसाद का पौत्र व मनोज प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया है। उसे अगवा किए जाने की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार व मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मौके पर छानबीन में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि अंकित कुमार दसवीं क्लास का छात्र है। सोमवार की सुबह करीब 6: 30 बजे वह स्कूटी से मटिहानी गांव स्थित कोचिंग करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर एनएच 531 पर पहुंचा की चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर अगवा कर लिया। स्थानीय लोगों की नजर जब छात्र की स्कूटी पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और स्कूटी की पहचान की। फिर वारदात की सूचना मीरगंज थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
छात्र को अगवा करने के बाद से किसी प्रकार का कोई फिरौती की रकम परिजनों से नहीं मांगी गई है। पुलिस अगवा करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर गोपालगंज व सीवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। उधर छात्र को अगवा करने के बाद डॉक्टर के घर पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। परिजन काफी चिंतित हैं।