Monday , January 20 2025

कोरोना वायरस पर वार: बिहार में फ्रंटलाइन वर्करों का 55% टीकाकरण हुआ, आज से दो दिन सिर्फ गृह विभाग के कर्मियों को लगेगा टीका

बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को दूसरे चरण के टीकाकरण के तहत फ्रंटलाइन वर्करों का 55 फीसदी टीकाकरण किया गया। वहीं, पहले चरण के टीकाकरण के तहत स्वास्थ्यकर्मियों का 32.9 फीसदी टीकाकरण किया गया। 

राज्य में 21,651 फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण करने का लक्ष्य था जबकि 11,911 का टीकाकरण किया गया। सभी वर्करों को कोविशील्ड का टीका दिया गया। जबकि 5140 स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 1691 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका दिया गया। इनमें 1487 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड का टीका और 204 स्वास्थ्यकर्मियों को कोवैक्सीन का टीका दिया गया। 

कुल 50.8 फीसदी टीकाकरण हुआ 
राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्य में कुल 50.8 फीसदी कोरोना टीकाकरण हुआ। 26,791 कर्मियों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 13,602 कर्मियों को टीका दिया गया। इनमें 13,398 कर्मियों को कोविशील्ड और 204 को कोवैक्सीन टीका दिया गया। 

अबतक 4.29 लाख का हुआ टीकाकरण 
राज्य में अबतक कुल 4 लाख 29 हजार 760 व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिया गया है। इनमें 4,17,117 को कोविशील्ड एवं 12,643 को कोवैक्सीन का टीका दिया गया। राज्य में टीकाकरण के दौरान अबतक 89 स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें पायी गयी हैं।    

आज से दो दिन सिर्फ गृह विभाग के कर्मियों को लगेगा टीका
पटना जिले में गुरुवार से सिर्फ गृह विभाग के कर्मियों, पुलिसकर्मियों, होमगार्ड के जवानों व पारा मिलिट्री के सदस्यों को ही कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए दो दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को पुलिस लाइन में भी टीकाकरण की शुरुआत हुई। इसके अलावा पटना में कुल 45 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें कुल 1502 लोगों को कोरोना का टीका लगा। इनमें 845 स्वास्थ्यकर्मी और 657 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि दो दिनों तक विशेष अभियान चलाकर गृह विभाग के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 40211 लोगों को टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। 12 फरवरी से दूसरे डोज के टीकाकरण की शुरुआत होगी।