Monday , January 20 2025

घरेलू कलह से तंग आकर दो बच्चियों संग कुएं में कूदी महिला, एक बच्‍ची की मौत वाराणसी

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी के मिर्जामुराद के पिलोरी गांव में एक पुराने कुएं में विवाहिता दो बच्चियों के साथ कूद गई। सुबह करीब 10 बजे आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने कराहने की आवाज सुनी तो कुएं में झांक कर देखा। इसके बाद जानकारी हुई। महिला को और एक बच्चे को किसी तरीके से बाहर निकाला। महिला को जख्मी सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जबकि बच्चे की मौत हो गई है। एक अन्य बच्ची को निकालने का काम चल रहा है। उसकी मौत की भी आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल से करीब एक किमी दूर मिर्जापुर के कछवा के आही गांव के अजीत पटेल की पत्नी 26 वर्षीय अनीता अपने पांच साल और तीन साल की दो बेटियों के साथ भोर में किसी समय पहुंची थी। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के कारण बच्चियों के साथ कुएं में कूद गई। सुबह 10 बजे घटना की जानकारी हो सकी। मौके पर मिर्जामुराद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच रही है।