Monday , January 20 2025

Bihar Crime: वैशाली में एनएच-22 पर अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, विरोध में सड़क जाम

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को धता बताते हुए अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं। ताजा मामला वैशाली जिले का है जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चतरा पुल के समीप अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव निवासी गोपाल कुमार के रूप में की गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हाईवेज जाम कर दिया है।

बंधन बैंक की महिला स्टाफ को गोली मारी
इससे एक दिन पहले मुंगेर में अपराधियों ने एक महिला बैंककर्मी को गोली मार दी। घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी हॉट रोड जलालाबाद में बुधवार की देर शाम को घटी। जख्मी महिला बैंककर्मी का असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। जख्मी महिला की पहचान जमालपुर रामपुर कॉलोनी की राम नरेश शर्मा की बेटी सह असरगंज जलालाबाद बंधन बैंक कर्मी 25 वर्षीय मोनिका कुमारी के रूप में हुई है। बैंक कर्मी मोनिका कुमारी अपने असरगंज जलालाबाद स्थित महेंद्र दास के आवास से दूध लाने बाहर निकली थी। जहां पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गया।  घटना की सूचना पर असरगंज थाना अध्यक्ष स्वयं प्रभा तथा एएसआई अविनाश चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।