Tuesday , January 7 2025

फर्जी एसओ बनकर धमकाने वाला युवक गिरफ्तार

लखनऊ। पीजीआई थानान्तर्गत फर्जी एसओ बनकर विकास वर्मा पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने बिल्डर और जांच करने आए पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाया । पुलिस ने मोबाइल रिकार्डिंग के आधार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सरथुआ गांव में आज खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ दूसरे की जमीन में कब्जा पुलिस को अंधकार में रख कर किया जा रहा था। जब इसकी सूचना जमीन की एग्रीमेंट कराए हुए बिल्डर को हुई तो उसे रोकने ग्ए कर्मचारियों से सुरेंद्र गुप्ता का लड़का,बेटी और सुरेंद्र गुप्ता कर्मचारियो को धमकी देकर भगा दिए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर जांच करने पहुची उसी समय सुरेंद्र गुप्ता का लड़का विकास ने टेलीफोन से पीजीआई थाना प्रभारी बनकर मौके से चले जाने और अरेस्ट वारंट से गिरफ्तारी की धमकी देने लगा। उसकी रिकार्डिंग चौकी प्रभारी ने सुना तो विकास को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया।