Tuesday , February 25 2025

Bihar Crime: सीतामढ़ी में ट्रेनी रेलवे स्टाफ की हत्या!, सुसाइड रूप देने को घर में लगाई आग

बिहार के सीतामढ़ी में ट्रेनी रेलवे स्टाफ की हत्या कर दी गई है। रेलवे कर्मी का शव संदिग्ध हालात में कमरे में मिला। अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए स्टाफ के स्कूटर और घर में आग लगा दी। मृत स्टाफ नरकटियागंज का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार ट्रेनी टीसीएम संदीप कुमार के घर से आग की लपटें उठती देखकर जब पड़ोसी दौड़े और आग बुझाने लगे तो इसी दौरान कमरे में संदीप के शव पर नजर पड़ी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रेलवे थाना में दी। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच के दौरान संदीप के सिर पर गहरे चोट ने निशान मिले। पुलिस के अनुसार हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए अपराधियों ने संदीप के रेलवे क्वार्टर, स्कूटर और उसके सामानों में आग लगा दी। नरकटियागंज के रहने वाले मृतक संदीप के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं मौत या हत्या को लेकर पुलिस रेलवे क्वार्टर के एक अन्य कर्मी से पूछताछ कर रही है।