Tuesday , February 25 2025

Bihar Crime: सहरसा में लॉज से लापता नौवीं कक्षा के छात्र का मिला शव, हत्या को लेकर हंगामा

बिहार के सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहे नौवीं के छात्र की हत्या कर दी। दो दिनों से लापता छात्र का शव सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक स्थित लॉज के पीछे स्थित बाथरूम समीप मिला। 

जानकारी के मुताबिक जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा निवासी शिवनारायण मेहता का बेटा विक्रम इस्लामिया चौक स्थित लाज में रहकर पढ़ाई करता था। इधर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि सहित अन्य मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने जल्द कार्रवाई कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया।