Friday , December 20 2024

Bilasa Airport Bilaspur: बिलासा एयरपोर्ट से विमान की सफल लैंडिंग, एक मार्च से शुरू होगी उड़ान

Bilasa Airport Bilaspur: एक मार्च से बिलासपुर बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज के लिए उड़ान शुरू हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी। इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर लाइंस का सफल ट्रायल लैंडिंग की गई। इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है|

गौरतलब है कि केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक मार्च से बिलासपुर बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू किए जाने का एलान किया है। इसके बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई । पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली लौटेगी।

दूसरा विमान दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम चार बजे बिलासपुर पहुंचेगा और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगा। एयर इंडिया का विमान शुरू किया गया है। यात्री संख्या बढ़ने पर विमान की संख्या बढ़ाई जाएगी।