Monday , January 20 2025

गोंडा -लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसा, बस-ट्रक भिड़ंत में 10 घायल

गोंडा जिले में गोंडा -लखनऊ मार्ग पर रोडवेज बस व ट्रक की जोरदार टक्कर में करीब दस लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। 

चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लखनऊ से गोंडा डिपो की  रोडवेज बस   गोंडा जा रही थी।हाइवे रोड पर स्थित परसागोड़री गांव के पास रोडवेज बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठे करीब दस यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

ये हुए घायल: ट्रक चालक पंकज पाठक, धानेपुर के परशुराम मिश्रा, वजीर मोहम्मद,जिला तानपुर के निर्मल शुक्ला, श्रीमती राधा व रमेश कश्यप निवासी सतरिख बाराबंकी,आर्यनगर उतरौला की परवीन, कानपुर के धीरेंद्र सिंह तथा उन्नाव के अजय सिंह दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।