Monday , January 20 2025

यूपी: तालाब की खुदाई के दौरान बवाल, गोली लगने और मारपीट में पांच घायल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मनरेगा के तहत हो रही पोखरी की खुदाई के दौरान सोमवार सुबह दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया। इसमें गोली लगने और मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सुधाकर गांव में गांव की पोखरी में मनरेगा के तहत खुदाई का कार्य किया जा रहा था। पंचायत मित्र अवनीश पुत्र रविंद्र नाथ राय पोखरी खुदवा रहे थे। इस दौरान केदार राय की पक्ष बी मौके पर पहुंच गया। बगल में स्थित बांस की खूंटी को अपना बताने लगा। दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ ही मारपीट होने लगी।

एक पक्ष का आरोप है कि विपक्षी द्वारा तमंचे से फायर किया गया। इसमें रविंद्रनाथ(62) पुत्र रामपलट, सुमित्रा देवी(55) पत्नी रविंद्र राय, खुशी राय(16) पुत्री प्रवीण कुमार राय, प्रवीण(33) पुत्र विद्या सागर, राजेंद्र राय(65) पुत्र सतिराम गोली लगने और मारपीट में घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात हैं।

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ सगड़ी अजय यादव और थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पांच दिन से पोखरी की खुदाई चल रही थी। आज अचानक विवाद हुआ है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।