Tuesday , February 25 2025

बिहार: भागलपुर में दर्दनाक हादसा, खेल-खेल में झूला झूल रही बच्ची के गर्दन में फंसा फंदा, मौत

बिहार के भागलपुर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल घर में बने कपड़े का झूला झूल रही 8 साल की मासूम के गले में कपड़े का फंदा लग गया और हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में हुआ। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में मूल रूप से बड़हिया खुटहा के रहने वाले रिक्शा चालक मुन्ना की आठ साल की मासूम बच्ची साक्षी घर के पास कपड़े का झूला बनाकर झूल रही थी। इसी दौरान खेल-खेल में उसने अपनी गर्दन में कपड़े के झूले को लपेट ली। इसी बीच कपड़े के झूले का फंदा बच्ची के गले में कसता चलाया और उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई। संयोगवश परिवार के सदस्य की नजर बच्ची पर पड़ी और आनन फानन में उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। इस बीच बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता ने हादसा मानते हुए पुलिस कंप्लेन न करते हुए बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। और बच्ची के शव को अपने साथ ले गए।