Tuesday , February 25 2025

बिहार में हादसा: सीवान में 21 बच्चों से भरी स्कूली वैन नहर में पलटी, 15 घायल, मची चीख-पुकार

बिहार के सीवान से बड़ी खबर। सीवान में तेज रफ्तार स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सूखी नहर में पलट गई। हादसे के दौरान वैन में 21 से ज्यादा बच्चे सवार थे। वैन पलटते ही चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद आननफानन में आसपास के लोग और राहगीर दौड़कर पहुंचे और पलटी वैन के नीचे से 17 को सुरक्षित निकाला गया। खबर लिख जाने तक चार बच्चे अभी अंदर दबे थे।

घटना में 15 बच्चों को चोटें आई हैं। सभी बच्चे जतौर के रामलखन स्कूल के 1 से 4th क्लास के थे। छुट्टी के बाद वैन बच्चों को स्कूल से लेकर वापस घर छोड़ने जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शिंयों ने बताया कि वैन की क्षमता 7से आठ बच्चों की थी लेकिन इसमें ठूंस-ठूंसकर 21 बच्चों को भरा गया था। राहत वाली बात ये रही कि  किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।