Tuesday , February 25 2025

अध्यक्ष की आसंदी पर बैठीं विधायक झूमा सोलंकी, मीनाक्षी वर्मा बनीं मानद गृहमंत्री

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज मध्य प्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कार्यवाही के संचालन के लिए कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी को आसंदी पर बैठाया। उधर विधानसभा में सहायक संचालक करमजीत छिनना ने चीफ मार्शल का कार्य संभाला। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने कार्यालय में तैनात मीनाक्षी वर्मा को मानद गृहमंत्री बनाया। गृहमंत्री ने कहा कि यह नवाचार महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल है।