Tuesday , February 25 2025

MP Cabinet Meeting: कृषि उपकरणों की खरीद पर लगेगा सिर्फ एक फीसद टैक्स

भोपाल, MP Cabinet Meeting। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कृषि उपकरणों की खरीद पर सिर्फ एक फीसद टैक्स ही लगेगा। इससे किसानों को उपकरणों की खरीद पर करीब 2.50 लाख रुपए तक का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य फीसदी ब्याज पर लोन मुहैया कराने का भी निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत प्रदेश के किसान भाइयों को करीब 1000 करोड़ रूपए का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर को भव्य और बड़ा बनाने के लिए कैबिनेट ने 0.462 हेक्टेयर जमीन उज्जैन नगर निगम को देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।