Tuesday , February 25 2025

कानपुर के किदवई नगर में सबमर्सिबल पम्प के गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

कानपुर के किदवई नगर ओ ब्लॉक में शुक्रवार सुबह सबमर्सिबल पम्प के निजी गोदाम में भीषण आग लग गई। धुआं निकलने पर दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार बाहर आ गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर जूही थाने की फोर्स और दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब ढाई घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा।

किदवई नगर ओ ब्लॉक निवासी सौरभ राठौर ने बताया कि मकान के ग्राउंड फ्लोर में फाल्कन कम्पनी के सबमर्सिबल पम्प का गोदाम और पहली मंजिल पर आफिस है। दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे गोदाम में आग लग गई। गोदाम में ताला लगा होने के कारण लोगों को शुरू में पता नहीं चला, लेकिन कुछ देर बाद अंदर से लपटें और धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी।

जानकारी होते ही वह परिवार संग बाहर आ गए और सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर जूही थाने की फोर्स और फजलगंज व मीरपुर फायर स्टेशन से दो दमकल पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब ढाई घण्टे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सौरभ ने बताया कि गोदाम और ऑफिस के मैनेजर दिलशाद खान हैं। वह आफिस के काम से बाहर है। उनका कहना है कि करीब दो से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है।