Tuesday , February 25 2025

पटना के चर्चित सैदपुर छात्रावास से दो छात्रों को पुलिस ने उठाया, एक के पास दो देसी कट्टा बरामद

बिहार की राजधानी पटना स्थित चर्चित सैदपुर छात्रावास से दो छात्रों को देर रात गिरफ्तार किया गया है। दो छात्रों में से एक पूर्ववती छात्र है वहीं एक बाहरी छात्र है। पुलिस ने बाढ़ मोकामा के रहने वाले अभिषेक शर्मा नामक छात्र के पास से दो देसी कट्टा बरामद किया है। दोंनों छात्रों को सैदपुर छात्रावास के एक नंबर हाॅस्टल से पकड़ा गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुछ बाहरी अपराधी छात्रावास में आये हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दी। इसमें दो को पकड़ा गया। 

बता दें कि सैदपुर छात्रावास में लगभग तीन सौ छात्र रहते हैं। जिसमें से अधिकतर का अवैध रूप से कब्जा है।  विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी की वजह से सभी छात्रावासों में अवैध कब्जा है। इन हॉस्टल से हमेशा अपराधी पकड़े जाते हैं। अभी 15 दिन पहले ही दो गुटों में भिड़ंत के दौरान छात्रावास के ही एक छात्र को पैर में गोली लगी थी। यहां पर अवैध रूप से रहने वाले छात्र शराब का धंधा से लेकर कोचिंग में जबरन वसूली में लगे रहे थे। इसके पहले भी सैदपुर में कई घटनाएं हो चुकी है। इस छात्रावास में कमरा अलॉट किसी के नाम पर होता है। रहता कोई और है।