Tuesday , February 25 2025

Bihar Crime: सीवान में चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

बिहार के सीवान में सनकी पति ने घरेलू विवाद में चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फंदे से लटक अपनी जान दे दी। घटना जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव टोला नगरी की है। सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी।   

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के स्व. रामानंद राय का 40 वर्षीय बेटा राजेश राय सब्जी का कारोबार करता था। सोमवार तड़के 3 बजे के आसपास पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। राजेश ने पहले तो चाकू से कई जगहों पर वार कर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। बाद में खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। सनकी बाप के कारनामे से चार बच्चे एक झटके में अनाथ हो गए।