Tuesday , February 25 2025

Bihar Crime: गया में खेत की रखवाली कर रही वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर केस में जेल में बंद है बेटा

बिहार के गया जिले में चने के खेत में पहरा देने के दौरान वृद्ध महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वृद्ध महिला को हमलावरों ने एकदम पास से कनपटी पर सटा कर गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना कोंच के सिंदुआरी गांव की है।

मृतक महिला की पहचान स्वर्गी रामानंद यादव की पत्नी शकुंतला देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला का बेटा सिंदुआरी में हुए दो लोगों की हत्या के मामले में अभी जेल में बंद है। वारदात की सूचना मिलनेके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।