Monday , January 20 2025

Police Good Work: हे राम! 119 नाबालिग बच्चों ने भी मंगा लिए ऑनलाइन बटनदार चाकू

रायपुर। Police Good Work: रायपुर में धारदार हथियार से हमले और हत्‍या के मामले सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। चाकू रखने वालों की खोजबीन शुरू की तो कई हैरान करने वाले तथ्‍य सामने आए। ऑनलाइन चाकू मंगाने का क्रेज दिखा। हैरान करने वाली बात यह है कि रायपुर के 119 नाबालिगों ने ऑनलाइन बटनदार चाकू मंगा लिया। यह आंकड़ा देख पुलिस के भी होश उड़ गए।

चाकू रखने वालों पर नकेल कसते हुए थानों में इसे जमा करने का फरमान जारी किया गया। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए चाकू रखने वालों ने समझदारी दिखाई और जिले के हर थानों में पहुंचकर इसे जमा करा रहे हैं। फ‍िलहाल, 382 चाकू पुलिस रिकॉर्ड में जमा किए जा चुके हैं। मंगलवार को जब्त चाकू की जानकारी एएसपी लखन पटले ने मीडिया से साझा की।

पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों/बिक्री करने वालों की पतासाजी करने के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रख कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई थी। इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने में पुलिस काफी हद तक सफल रही।

रायपुर व आसपास के जिलोें में 502 लोगों ने ऑनलाइन खरीदे चाकू

चाकूबाजी की घटनाओ को रोकने पुलिस ने तकनीकी माध्यमों से रायपुर में निवासरत 502 लोगों एवं सरहदी जिलो में निवासरत 282 लोगों द्वारा साल 2020 में माह जनवरी से दिसंबर तक फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये जाने की सूची प्राप्त की। सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस ने तस्दीकी अभियान प्रारंभ की। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली। ऐसे लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक करने निर्देशित किया, जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है।

11 पुराने अपराधी भी आ गए पकड़ में

अब तक की तस्दीकी अभियान में अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा लोगों से लगभग 300 नग चाकू जमा/जब्‍त कराए गए हैं। 11 पुराने अपराधी भी ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की फेहरिस्‍त में शामिल हैं।सभी 11 पुराने अपराधियों, संदिग्धों से 11 नग चाकू जब्‍त किया गया है। इनके विरूद्ध आर्म्‍स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

बच्‍चे मंगा रहे चाकू, घर वालों को भनक तक नहीं

119 नाबालिग बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाया गया है। उनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रही है। शत-प्रतिशत चाकू मंगाए जाने वालों के परिजनों को उनके लड़कों द्वारा धारदार चाकू मंगाने की जानकारी नहीं है। रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने प्रशंसा की है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साइट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रही है।

पुलिस ने 318 चाकू थानों में कराया जमा

  • ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध जारी है रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान।
  • शाॅपिंग साइट्स से ऑनलाइन धारदार हथियार मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष तस्दीकी अभियान।
  • रायपुर शहर में 502 लोगों एवं सरहदी जिलों में 282 लोगों द्वारा वर्ष-2020 में ऑनलाइन आर्डर कर मंगाए गए है धारदार एवं बटनदार चाकू।
  • समस्त लोगों द्वारा फ्लिप्कार्ट ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स से मंगाए गए है धारदार हथियार।
  • सरहदी जिलों को लिस्ट भेजकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए किया गया है पत्राचार।
  • जो लोग किचन या अन्य उपयोग के लिए खरीदे हैं चाकू, उनसे इस संबंध में ली जा रहीं हैं लिखित में जानकारी।
  • 119 नाबालिग बच्चों द्वारा भी ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाए गए हैं चाकू। ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर दी जा रहीं है समझाइश।
  • अवैध रूप से चाकू रखकर घुमते पाए जाने पर की जाएगी आवश्यक वैधानिक कानूनी कार्रवाई।
  • चाकू मंगाए जाने वालों के परिजनों को नहीं है इस बात की जानकारी।
  • चाकू जमा कराये जाने पर किसी भी व्यक्तियों द्वारा आपत्ति न कर पुलिस का सहयोग करते सहर्ष जमा किए जा रहे हैं चाकू।