Saturday , January 18 2025

बलिया के कद्दावर सपा नेता लक्षमण गुप्ता अखिलेश के साथ

img_20161231_161242
लक्षमण गुप्ता व उनके समर्थक मुख्यमंत्री आवास के सामने अमर सिंह के खिलाफ विरोध करते हुए

लख़नऊ । बलिया सदर विधान सभा प्रत्याशी लक्षमण गुप्ता अपने सैकड़ो समर्थको के साथ मुख्य मंत्री आवास से लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय तक पैदल मार्च किया जिसमे बलिया से आए अपने समर्थको के साथ ‘अखिलेश यादव संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, की नारे लगाते रहे । लक्षमण गुप्ता ने बताया की जब तक नारद राय की टिकट  काटी नही जाती व रामगोविंद चौधरी को बांसडीह विधान सभा से टिकट नही दिया जाता । उसके साथ शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर अखिलेश यादव को अध्यक्ष नही बनाया जाता तब तक हमलोग संघर्ष करते रहेगे ।

गुप्ता ने कहा कि असली समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव नेता है जो विधायको की 200 सौ की आकड़ा पार गया मुख्यमंत्री के नेर्तित्व में हुई बैठक में अब आप ही बताइए जिसके साथ कार्यकर्ता व विधायक है वह टिकट बाटेगा या बिना कार्यताओ व विधायको के समर्थन वाले ।