Saturday , January 18 2025

बलिया :अखिलेश के समर्थन में रामगोविंद चौधरी के समर्थको से पटा जनेश्वर मिश्र पार्क

 

img_20170101_115433

लखनऊ । रामगोविंद चौधरी के टिकट कटने से नाराज बलिया के सपाइयों ने लखनऊ में शिवपाल खेमे के विरुद्ध नारा लगाए । रामगोविंद का अखिलेश की टीम में कद बढ़ने से खुश भी दिखे । गाजा – बाजा के बीच हजारो की संख्या में बांसडीह विधान सभा के एसपी कार्यकर्ता जनेश्वर मिश्र पार्क में हाथो में अखिलेश और रामगोविंद की फोटो लगी होर्डिग लेकर सम्मेलन स्थल को रामगोविंद चौधरीमयकर दिया । विधान सभा अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह , बांसडीह व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय गुल्लर ,विधना सभा महासचिव ललन यादव वैशाखी, अभिषेक मिस्जर मिंटू यूथ सभा अध्यक्ष, मिडिया प्रभारी लालबाबू। कादिर शाह ,वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश जयसवाल रविन्द्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष   प्रधान संघ ,सभा नेट सन्धि सरोज गुप्ता सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता नरेश्वर मिश्र पार्क में चल रहे सम्मेलन में सरीक हुए ।

हाड़ कप-कपाति ठण्ड के बावजूद एक दिन पहले की आपात सम्मेलन में लाखो की संख्या में कार्यकर्ताओ से जनेश्वर मिश्रा पार्क स्थित समारोह स्थल लबालब भरा था  । सबसे ज्यादा बांसडीह विधान सभा,बलिया सदर विधान सभा द्वाबा, चिलकहर , फेफना,रसड़ा ,सिकन्दरपुर व सियर विधान सभा के कार्यकर्ता दिख रहे थे । लग रहा था समूचा बलिया जिले के लोग अखिलेश के समर्थन में लखनऊ कूच किया है ।

 

img_20170101_111028

बलिया नगर विधान सभा से लक्षमण गुप्ता अपने कार्यकर्ताओ संग अखिलेश के समर्थन में कई दिनों से लखनऊ में जमे है । गुप्ता समर्थक हाथो में अखिलेश,मुलायम,जनेश्वर मिश्रा,रामगोपाल यादव व लक्षमण गुप्ता की फोटो वाली होर्डिग हाथ । नारे लगाते सम्मेलन स्थल की तरफ जा रहे थे । इनमे मुख्य रूप से तेजू गुप्ता , पवन सिंह , रामलखन शर्मा, अभीय सोनी , ज़ाकिर मुख्य रूप से थे ।

img_20170101_121932

समारोह के एक -एक पल की मोवेन्ट को कभरेज करते इलेक्ट्रानिक मिडिया के लोग ।

img_20170101_134754

सम्मेलन समाप्त होने के बाद अपने विधान सभा के पदाधिकारियो से मन्त्रणा करते हुए पंचायती राज मंत्री रामगोविंद चौधरी ।

img_20170101_121810

सम्मेलन में हर जगह दिख रहे रहे थे लक्षमण गुप्ता की होर्डिंग जिसमे फोटो मुलायम सिंह,जनेश्वर मिश्र,रामगोपाल यादव,अखिलेश यादव,सहित लक्षमण गुप्ता बलिया विधान सभा का प्रतिनिधित्व करते समारोह स्थल पर दिख रहा था ।


img_20170101_121200अखिलेश के समर्थन में युवा कार्यकर्ताओ की दिवानगी देखते बन रही थी । कोई चेहरे पर मास्क तो कोई पीठ पर बैनर लगाकर आए थे ।